ब्रोकरेज ने तीन कंपनियों के शेयरों को बेचने की सलाह दी है, जानें कौन सी हैं ये कंपनियां

HP Jinjholiya
Brokerage has advised to sell shares of three companies, know which are these companies

भारतीय Share Market में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने तीन कंपनियों के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। इनमें से एक शेयर टाटा ग्रुप का भी है। इस सलाह के हिसाब से, इन शेयरों को न बेचने पर निवेशकों को 20 फीसदी तक का घाटा हो सकता है। जानें कौन-से शेयर हैं ये और इस सलाह के पीछे का कारण क्या है।

आज भारतीय Share Market में थोड़ी सुस्ती छाई हुई है। यहां तक कि एक कारोबारी ने पहले ही दिन बता दिया था कि वह अपने व्यापार में रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। बाजार में अब जून तिमाही के नतीजे भी जारी हो रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म ने भी इन नतीजों को देखकर निवेशकों के लिए अपनी स्ट्रैटजी सुझाई है। जानें कौन सी हैं वो तीन कंपनियां जिनके शेयरों को बेचने की सलाह दी गई है और क्या है इसका कारण।

Tata Elxsi के शेयर

टाटा एलक्सी एक टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो ट्रांसपोर्टेशन और मीडिया एंड कम्यूनिकेशन्स वर्टिकल में एक कुछ सुस्ती और रुझान के चलते जून तिमाही में धीरे-धीरे बढ़ रही है। ट्रांसपोर्टेशन वर्टिकल में फैसले लेने में देरी के कारण इसे झटका लगा है। हालांकि इसके इंडसट्री वाइज विभाजन में तेजी की उम्मीद है।

हेल्डी डील पाइपलाइन के साथ और तीसरी तिमाही में ओईएम प्लेटफॉर्म डील के दम पर ट्रांसपोर्टेशन वर्टिकल में तेजी देखने की संभावना है। इसके अलावा हेल्थकेयर वर्टिकल में रिकवरी भी चल रही है।

हालांकि ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले तीन सालों में इसके EPS में 17% की ग्रोथ हो सकती है। इसलिए ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए 6420 रुपये के टारगेट दिया है। हालांकि मौजूदा लेवल से यह टारगेट करीब 15 फीसदी कम है।

IndusInd Bank के शेयर

इंडसइंड बैंक के लिए जून तिमाही अब तक की सबसे धमाकेदार तिमाही रही है। कंपनी ने 21 फीसदी की शानदार लोन ग्रोथ, स्थायी मार्जिन और फीस से अच्छी आय के साथ सबको हैरान किया है।

हालांकि ग्रॉस स्लिपेज बढ़ने से और क्रेडिट कॉस्ट ज्यादा होने से इंडसइंड बैंक का कारोबार रिस्क के ऊंचे वाले छोर पर चल रहा है। इसके योजना अगले तीन साल में ब्रांच बढ़ाने और डिपॉजिट ग्रेन्यलैरिटी बढ़ाने की है। ब्रोकरेज का मानना है कि हाई-यील्डिंग लोन (लोन और डिपॉजिट का रेश्यो 89 फीसदी) और सरप्लस लिक्विडिटी के किसी अन्य इंस्ट्रूमेंट के साथ इसके रिप्लेस होने के कारण लोन ग्रोथ में सुस्ती हो सकती है।

इसके लिए ब्रोकरेज ने 1140 रुपये के टारगेट पर इसकी रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखी है। इसका मौजूदा भाव 1426.70 रुपये है।

L&T Technology Services के शेयर

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज जून तिमाही में धीरे-धीरे बढ़ रही है लेकिन कुछ डील के पूरा होने पर असर पड़ा जिसके चलते इसका कारोबार प्रभावित हुआ। जून तिमाही में इसकी रेवेन्यू 15 फीसदी उछलकर 2301 करोड़ रुपये हो गई है, हालांकि तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 8 फीसदी कम हुआ है।

कंपनी के विभाजन में ट्रांसपोर्टेशन वर्टिकल को ऑफ-हाईवे, ईवी और सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड वेईकल्स में तेजी की संभावना है। वहीं टेलीकॉम एंड हाई-टेक में में चिप सब-सेगमेंट में कमजोरी के कारण इसे झटका लगा है।

इसके अलावा इसके स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्यूनिकेशन रेवेन्यू में सीजनलिटी के कारण सुस्ती आई है लेकिन इसके आने वाले छमाही में सुधार दिख सकता है। इसके लिए ब्रोकरेज ने 3865 रुपये के टारगेट पर इसकी रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखी है। बीएसई पर अभी यह 4069.45 रुपये के भाव पर है।

यर मार्किट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी पाने के लिए और लाइव शेयर मार्किट अपडेट के लिए Sharedhan को फॉलो करें और हमारे साथ जुड़े रहें। 

Google NewsFacebook
TelegramYoutube

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है यह निवेश की सलाह नहीं है। Share Market में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

Share this Article
Follow:
Hey Investor, My name is HP Jinjholiya, a professional blogger with over 5 years of personal experience in the share market & stock investments. The insights and information shared in this article are grounded in expert analysis and research from industry leaders, translating complex expert opinions into accessible insights for a broader audience.
Leave a comment